ताजा खबर

ट्रक - ट्रैक्टर में भिड़ंत, चालक की मौत
04-Jan-2026 3:00 PM
ट्रक - ट्रैक्टर में भिड़ंत, चालक की मौत

आरोपी गिरफ्तार
 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 4 जनवरी।
रविवार की सुबह  राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक व ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि बस्तर के बागबाहरा में रहने वाला युवक अपने ट्रैक्टर को लेकर रेत भरने के लिए काकड़ीघाट जा रहा था कि उसी दौरान रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर  को बालेंगा  हाईस्कूल के पास अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, वहीं युवक को घायल समझ अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगो ने फिर से एनएच पर दौडऩे वाले रफ्तार पर लगाम लगाने की बात भी कही है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट