ताजा खबर

परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रवेश बंद, अभ्यर्थियों और पालकों का विरोध
04-Jan-2026 12:35 PM
परीक्षा  से आधे घंटे पहले प्रवेश बंद, अभ्यर्थियों और पालकों का विरोध

रायपुर, 4 जनवरी। शहीद स्मारक स्थित आत्मानंद स्कूल में परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रवेश बंद करने को लेकर अभ्यर्थियों और पालकों ने हंगामा किया।

बताया गया है कि आज हाईकोर्ट में रिक्त कंप्यूटर आपरेटर के पदों की। भर्ती के लिए आज ही परीक्षा आयोजित की गई थी। पेपर 11 बजे से शुरू हुआ था लेकिन शहीद स्मारक स्कूल में गेट 10.30 बजे ही बंद कर उसे वक्त तक पहुंचे अभ्यर्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर पालकों ने जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि सभी 10.30 बजे पहुंच गए थे लेकिन केंद्र अधीक्षक और अन्य कर्मियों ने प्रवेश नहीं दिया। जबकि प्रवेश पत्र में स्पष्ट लिखा गया था कि 10.30 बजे के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रवेश पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा। इन लिखित निर्देशों व्यवस्था का भी पालन नहीं किया गया। इसके चलते 1 दर्जन  अभ्यर्थी युवक युवतियां परीक्षा से वंचित की गईं। इनका कहना था कि उनके पहुंचने के आधे घंटे बाद 11 बजे परीक्षा शुरू होने की घंटी बजी और पेपर वितरण की घोषणा भी की गई। 

एक ऐसा भी वाकया देखा 

इन अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लोग अपने प्रवेश के लिए मिन्नतें कर रहे थे और तभी एक कार में एक साहब अपने साथ एक युवक को लेकर पहुंचे। उनके लिए गेट खोला गया और युवक को भीतर जाने दिया गया। थोड़ी देर बाद कार में साहब के साथ लौट ग‌ई। 

11 बजे परीक्षा समय होने के बाद भी साढ़े 10 बजे गेट बंद करने पर परीक्षार्थियों और उनके परिजन कर रहे है हंगामा...

संपर्क नंबर
9993100405


अन्य पोस्ट