ताजा खबर
बिहार में एनडीए को 202 सीटें मिलने पर समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश यादव शनिवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे. इस दौरान उनसे बिहार चुनाव के नतीजों पर सवाल किया गया.
एनडीए की जीत पर उन्होंने कहा, "202 सीट जीते हैं. डबल सेंचुरी...हजम नहीं हो रहा. मैं समझ नहीं पा रहा हूं. ये रिज़ल्ट कैसे?"
अखिलेश यादव ने कहा, "चुनाव में हार-जीत से सीख मिलती है. बीजेपी ने अब ये कहना शुरू किया है कि उन्हें महिलाओं का वोट ज़्यादा मिला है. ये तो बताया जा सकता है."
उन्होंने कहा, "लेकिन बीजेपी की जो मशीनरी है, जो काम करने का तरीका है, वो सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं. 10 हज़ार आप कब तक दोगे, बस पैसे देकर वोट ले लिया."
"आप उन महिलाओं को 10 हज़ार रुपये दे रहे हो, जिनके पति, परिवार के लोग एकसाथ नहीं रह सकते. दुःख की बात ये है कि बिहार, यूपी वो राज्य हैं, जहां के सबसे ज़्यादा लोग बाहर जाते हैं. वो अपने परिवार को छोड़कर जाते हैं. परिवार के साथ लोग परिवार की तरह रहें, उसके लिए सरकार काम नहीं कर रही है. बस 10 हज़ार रुपये देकर वोट ले लिया." (bbc.com/hindi)


