ताजा खबर
बीजेपी से निलंबित किए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
आरके सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने पार्टी को अपना त्यागपत्र भेज दिया है."
उन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भेजा गया पत्र और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा गया त्यागपत्र भी शेयर किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के एक दिन बाद ही बीजेपी ने आरके सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
आरके सिंह के नाम बीजेपी के बिहार प्रदेश मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में लिखा गया था, "आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं. ये अनुशासन के दायरे में आता है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. इससे पार्टी को नुकसान हुआ है."
आरके सिंह को पार्टी से निलंबित करते हुए ये पूछा गया था कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए, उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक हफ़्ते का समय दिया गया था.
इसके बाद आरके सिंह ने एक्स पर जानकारी दी है कि उन्होंने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
बीजेपी के बिहार प्रदेश मुख्यालय के प्रभारी अरविन्द शर्मा को भेजे खत में आरके सिंह ने लिखा, "आपने बताया नहीं है कि मेरी कौन सी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं."
उन्होंने लिखा, "मैंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को टिकट नहीं दिया जाए. क्या यह पार्टी विरोधी है? यह प्रतीत होता है कि मेरे द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के विरुद्ध बयान देना कुछ लोगों को नागवार गुज़रा."
"मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है." (bbc.com/hindi)


