ताजा खबर

पीएम मोदी ने गुजरात में बिहार चुनाव के परिणाम और जातिवाद को लेकर क्या कहा
15-Nov-2025 8:21 PM
पीएम मोदी ने गुजरात में बिहार चुनाव के परिणाम और जातिवाद को लेकर क्या कहा

गुजरात के सूरत में शनिवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में समाज के सभी वर्गों ने एनडीए को अभूतपूर्व समर्थन दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले दो साल से बिहार में ज़मानती नेता, जो ज़मानत पर घूम रहे हैं, वो बिहार में जाकर जातिवाद-जातिवाद का भाषण देते रहते थे और जितनी ताक़त थी उन्होंने जातिवाद का ज़हर फैलाने की कोशिश की थी."

"उनको लगता था कि इससे उनका खेल हो जाएगा. लेकिन बिहार के इस चुनाव ने जातिवाद के उस ज़हर को पूरी तरह नकार दिया है. ये देश के लिए बहुत उज्ज्वल संकेत है."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बिहार आज दुनिया भर में छाया हुआ है. आप दुनिया में कहीं भी जाइए, बिहार का टैलेंट आपको नज़र आएगा. अब बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को पाने का मिज़ाज दिखा रहा है."

"इस चुनाव में उस मिज़ाज के दर्शन हुए हैं. महिला-युवा, यह एक ऐसा 'एमवाई' कॉम्बिनेशन बना है, जिसने आने वाले अनेक दशकों की राजनीति की नींव मज़बूत कर दी है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट