ताजा खबर
जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि बिहार चुनाव के नतीजे उनकी पार्टी के लिए सीख हैं.
उन्होंने कहा, "चुनाव के परिणाम हम लोगों के लिए सीख है कि हम लोग अपने मतदाताओं को उतना भरोसा नहीं दिला पाए कि वे हमें विकल्प के रूप में देखें और जब अंत में वो डर गए कि आरजेडी की व्यवस्था न बन जाए, तो वो एनडीए की तरफ़ शिफ़्ट हो गए."
उदय सिंह के मुताबिक़ एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के पीछे एक कारण 'पैसे बांटना' रहा. उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा, "बिहार के ऊपर इतना बड़ा बोझ डालने वाला है कि इस क़र्ज़ के बोझ से बिहार कब निकलेगा, मेरी समझ में नहीं आ रहा है."
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी हताश नहीं हुई है और वह अपने काम में लगी रहेगी और बिहार में बदलाव लाएगी.
ये पूछे जाने पर कि क्या प्रशांत किशोर बिहार में बने रहेंगे? इस पर उदय सिंह ने कहा, "प्रशांत किशोर बिहार में बने रहेंगे. जेडीयू के कहने से न हम राजनीति में आए थे, न उसके कहने से छोड़ेंगे. हम तब छोड़ेंगे, जब हमें लगेगा कि बिहार में बदलाव आ गया है. जब तक बिहार को बदल नहीं लेते, तब तक इसी तरह लगे रहेंगे." (bbc.com/hindi)


