ताजा खबर

बिहार में एनडीए की धमाकेदार जीत पर ढोल-ताशों के साथ मना जश्न
15-Nov-2025 11:53 AM
बिहार में एनडीए की धमाकेदार जीत पर ढोल-ताशों के साथ मना जश्न

भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी, तोखन ने कहा- यह जीत विकास और सुशासन की पुष्टि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद बिलासपुर भाजपा में खुशी का माहौल छा गया। करबला रोड स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की, ढोल-ताशे बजाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस जीत को विकास की राजनीति की जीत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो सेवाभाव, पारदर्शिता और परिणाम-प्रधान कार्यशैली पर ध्यान देती हो। यह जनादेश जनता की उम्मीदों और स्थिर शासन में भरोसे का प्रतीक है।

नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि बिहार के परिणाम बताते हैं कि जनता अब सिर्फ काम और विकास चाहती है, न कि किसी के बहकावे में आने वाली है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश स्थिरता और सुशासन की जरूरत को मजबूत करता है।  

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिहार में 200 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत यह साबित करती है कि जनता विकास करने वाली सरकार को ही दोबारा मौका देती है। उन्होंने कहा कि यह जीत नितीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास की पुनर्पुष्टि है।

जश्न के दौरान  भाजपा कार्यालय में महापौर पूजा विधानी, महामंत्री सोमेश तिवारी, उपाध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, विनोद सोनी, रितेश अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, देवेंद्र पाठक, मनोज सोनी, जगदीश पांडेय, हरि गुरुंग, नीतिन छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट