ताजा खबर

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजेः अब तक 234 सीटों पर परिणाम घोषित, बीजेपी-जेडीयू को 169 सीटें
14-Nov-2025 10:22 PM
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजेः अब तक 234 सीटों पर परिणाम घोषित, बीजेपी-जेडीयू को 169 सीटें

बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना में रात 10 बजे तक 243 में से कुल 234 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ एनडीए को अब तक 196 सीटें मिली हैं.

बीजेपी ने 87 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जेडीयू ने 82 सीटों पर और एलजेपी (आर) ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है.

महागठबंधन के खाते में अब तक 34 सीटें आई हैं. आरजेडी एक सीट पर आगे चल रही है.

पार्टीवार आंकड़े इस प्रकार हैं -

बीजेपी - 87

जेडीयू - 82

आरजेडी - 24

एलजेपी (आर) - 18

कांग्रेस - 6

एआईएमआईएम - 5

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) - 5

राष्ट्रीय लोक मोर्चा - 4

सीपीआई(एमएल) - 2

सीपीएम - 1

इंडियन इनक्लूसिव पार्टी - 0 (एक सीट पर आगे)

बहुजन समाज पार्टी - 0 (एक सीट पर आगे)

(bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट