ताजा खबर

सिर्फ़ 27 वोटों से जीते राधा चरण साह, और कौन-सी सीटों पर हुआ नज़दीकी मुक़ाबला?
14-Nov-2025 10:21 PM
सिर्फ़ 27 वोटों से जीते राधा चरण साह, और कौन-सी सीटों पर हुआ नज़दीकी मुक़ाबला?

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत दर्ज की है.

इस चुनाव के दौरान महागठबंधन 40 सीटों पर जीत का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई.

वहीं कई सीटें ऐसी रहीं जिस पर बेहद कड़ा मुक़ाबला देखा गया और जीत का अंतर बेहद कम रहा.

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे 2025
ये इंटरएक्टिव देखने के लिए एक मॉडर्न ब्राउज़र और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी ज़रूरी है.

संदेश
आरा लोकसभा क्षेत्र की इस सीट पर जेडीयू के राधा चरण साह ने आरजेडी के दीपू सिंह को हराया.

जेडीयू उम्मीदवार ने 27 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

राधा चरण साह को 80,598 मत पड़े जबकि दूसरे स्थान पर रहे दीप सिंह को 80571 वोट मिले.

इस सीट पर तीसरे स्थान पर जन सुराज के राजीव रंज राज रहे जिन्हें 6040 वोट मिले

अगिआंव
आरा की अगिआंव सीट पर बीजेपी और सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

इस सीट की मतगणना के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव देखे गए.

इसके बाद बीजेपी के महेश पासवान ने 95 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट पर सीपीआई (एमएल) के शिव प्रकाश रंजन दूसरे पायदान पर रहे.

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज बिश्वास और बीजेपी के विद्या सागर केशरी के ख़िलाफ़ कड़ा मुक़ाबला रहा.

यह सीट कांग्रेस ने 221 वोटों से जीत ली है. कांग्रेस के मनोज बिश्वास को एक लाख 20 हज़ार 114 वोट मिले.

वहीं दूसरे पायदान पर रहे विद्या सागर केशरी को एक लाख 19 हज़ार 893 वोट मिले.

चनपटिया
पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक रंजन और बीजेपी के उमाकांत सिंह के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने 602 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 87,538 वोट मिले.

बीजेपी के उमाकांत सिंह को 86,936 वोट मिले. इस सीट पर तीसरे पायदान पर जन सुराज के उम्मीदावर त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ़ मनीष कश्यप को 37,172 वोट मिले.

बोध गया
बोध गया सीट पर आरजेडी और एलजेपी (रामविलास) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

आरजेडी के कुमार सर्वजीत ने एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार श्यामदेव पासवान के ख़िलाफ़ 881 वोटों से जीत दर्ज की.

कुमार सर्वजीत को एक लाख 236 वोट मिले जबकि एलजेपी (रामविलास) के श्यामदेव पासवान को 99,355 वोट मिले.

बख़्तियारपुर
एक और क़रीबी मुक़ाबले में एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण कुमार ने आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार को 981 वोटों से हराया है.

एलजेपी (रामविलास) के अरुण कुमार को 88,520 वोट मिले जबकि आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार को 87,539 वोट मिले.

वहीं जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार बाल्मीकि सिंह तीसरे पायदान पर रहे, उन्हें 6,581 वोट मिले.

बलरामपुर
बलरामपुर सीट पर एलजेपी (रामविलास) और एआईएमआईएम के बीच भी टक्कर देखने को मिली.

एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार संगीता देवी ने एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद आदिल हसन को 389 वोटों से हराया है.

संगीता देवी को 80,459 वोट और मोहम्मद आदिल हसन को 80,070 वोट मिले.

इस सीट पर तीसरे पायदान पर रहे सीपीआई (एमएल) के महबूब आलम को 79,141 वोट मिले.

ढाका
इस सीट पर आरजेडी के फ़ैसल रहमान ने 178 वोटों से जीत दर्ज की है. उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार पवन कुमार जायसवाल की कड़ी चुनौती थी.

फ़ैसल रहमान को एक लाख 12 हज़ार 727 वोट मिले जबकि पवन कुमार जायसवाल को एक लाख 12 हज़ार 549 वोट मिले.

तीसरे पायदान पर रह जन सुराज के उम्मीदवार डॉक्टर एलबी प्रसाद को 8,347 वोट मिले.

जहानाबाद
आरजेडी के राहुल कुमार ने जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद को कड़े मुकाबले में 793 वोटों से हराया है.

राहुल कुमार को 86,402 वोट मिले वहीं जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद को 85,609 वोट मिले.

इस सीट पर जन सुराज के उम्मीदवार अभिराम सिंह को 5760 वोट मिले. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट