ताजा खबर
करणी सेना अध्यक्ष को गृहमंत्री का जवाब
रायपुर, 14 नवंबर। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने कोर्ट में और रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं बताई। पुलिस ने कहा कि उससे पांच दिन में हुई पूछताछ में उसके गैरकानूनी कारोबार को लेकर काफी जानकारी मिली है जिसके आधार पर जांच छानबीन की जा रही है। वीरेंद्र की ही सूचना पर फरारी काट रहे उसके छोटे भाई रोहित तोमर की पड़ताल के लिए पुलिस की टीमें रवाना की गई है।
इससे पहले वीरेंद्र तोमर के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राज शेखावत की पुलिस की धमकियों पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। शेखावत ने कल वीडियो मैसेज जारी कर पुलिस के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन, और उन्हें एसएसपी , एएसपी के घर घुसाने की बात कही थी। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि धमकीबाजों के साथ पुलिस अपना काम करेगी। कोई समाज संगठन किसी अपराधी के समर्थन की बात करता है तो वह गिरोह बाजी होती है। और गिरोह से पुलिस निपटेगी।


