ताजा खबर

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा
14-Nov-2025 6:50 PM
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिक्रिया दी है.

एक्स पर लिखे एक पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी और गठबंधन के अन्य सहयोगियों का आभार जताया.

उन्होंने लिखा, “बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद.

“एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज़्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.”

इस चुनाव के रुझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत की ओर जाती दिख रही है.

एनडीए 203 सीटों पर आगे है जबकि महागठबंधन 34 सीटों पर आगे है.

अभी तक घोषित नतीजों में बीजेपी 42 सीटों और जेडीयू 28 सीटों पर विजयी हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट