ताजा खबर

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजेः अबतक 101 सीटों पर परिणाम घोषित, किसे कितनी सीटें मिलीं
14-Nov-2025 6:48 PM
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजेः अबतक 101 सीटों पर परिणाम घोषित, किसे कितनी सीटें मिलीं

बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना में शाम 6.30 बजे तक कुल 101 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ एनडीए को अबतक 39 सीटें मिली हैं.

बीजेपी 41 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीयू 52 सीटों पर आगे चल रही है.

महागठबंधन के खाते में अबतक 10 सीटें आई हैं.

पार्टीवार आंकड़े इस प्रकार हैं-

भारतीय जनता पार्टी - बीजेपी- 50

जनता दल (यूनाइटे) - जेडीयू- 31

राष्ट्रीय जनता दल- आरजेडी- 7

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- एलजेपीआरवी- 4

इंडियन नेशनल कांग्रेस- आईएनसी- 1

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-एआईएमआईएम- 4

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)- एचएएमएस- 1

राष्ट्रीय लोक मोर्चा- आरएसएचटीएलकेएम- 1

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (एमएल) लिबरेशन- सीपीआई(एमएल)(एल) 1

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी)- सीपीएम 1

इंडियन इनक्लूसिव पार्टी- आईआईपी- 0 (एक सीट पर आगे)

बहुजन समाज पार्टी- बीएसपी- 0 (एक सीट पर आगे) (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट