ताजा खबर
कैबिनेट का फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 नवंबर। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को लीज पर देने का फैसला लिया है। यह फैसला शुक्रवार को कैबिनेट में लिया गया।
दो माह पहले दिल्ली में आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला की सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा हुई थी। इसमें क्रिकेट स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को सौंपने का प्रस्ताव दिया था, ताकि इसका बेहतर रखरखाव हो सके। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन भी बिना किसी बाधा के किया जा सके। सीएम ने इस पर सहमति दी थी।
आज बैठक में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अटल नगर को दीर्घ कालीन पूर्णत: संचालन और विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को अनुबंध के अनुसार लीज पर देने का फैसला लिया गया। यह कहा गया कि इससे राज्य के उदीयमान क्रिकेट खिलाडिय़ों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं प्राप्त होगी। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के और अधिक क्रिकेट मैच का आयोजन सुनिश्चित होगा।


