ताजा खबर

प्रार्थना सभाओं में ब्रेनवॉश का आरोप, एसईसीएल कॉलोनी में हंगामा, तीन के खिलाफ एफआईआर
14-Nov-2025 12:33 PM
प्रार्थना सभाओं में ब्रेनवॉश का आरोप, एसईसीएल कॉलोनी में हंगामा, तीन के खिलाफ एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 नवंबर। सरकंडा थाना क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी में आयोजित एक प्रार्थना सभा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बड़ी संख्या मौजूद थी। आरोप है कि सभा के दौरान बच्चों और महिलाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था और हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा था।

सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। सरकंडा पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए तीन आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
12 नवंबर की शाम एसईसीएल में ड्राइवर राजेंद्र खरे के घर पर सभा चल रही थी। शिकायत के मुताबिक कमरे में 10–12 लोग मौजूद थे। वहां हिंदू देवी-देवताओं को ‘शैतान’ कहा जा रहा था और उपस्थित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

हिंदू संगठन के छत्रपाल साहू के अनुसार, उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर यह सब होते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने  खरे को थाने लाकर पूछताछ की और शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि सभा में बहतराई व खमतराई क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाएं और पुरुष भी बुलाए गए थे।

इसी तरह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कुकुर्दीखुर्द गांव में भी एक प्रार्थना सभा विवादों में आ गई। यहां संजय डांडेकर के घर पर धार्मिक सभा चल रही थी, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आरोप है कि संजय डांडेकर और रिरिक लास्कर ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए कह रहे थे। हिंदू संगठन के नारायण पटेल की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट