ताजा खबर

स्पेशल कैंपेन में लगातार तीसरे साल नंबर-1 बना एसईसीएल, सफाई से लेकर स्क्रैप निस्तारण तक रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
14-Nov-2025 12:32 PM
स्पेशल कैंपेन में लगातार तीसरे साल नंबर-1 बना एसईसीएल, सफाई से लेकर स्क्रैप निस्तारण तक रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

केंद्रीय कोयला मंत्री ने दिया सम्मान, स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में भी दूसरा पुरस्कार मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 नवंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम करते हुए स्पेशल कैंपेन 5.0 में कोल-लिग्नाइट कंपनियों में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान हासिल किया है।
नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त और कोल इंडिया के अध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार) सनोज़ कुमार झा ने एसईसीएल को सम्मानित किया। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एसईसीएल को द्वितीय पुरस्कार भी मिला।

स्पेशल कैंपेन 5.0 का आयोजन 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक हुआ। इस अवधि में एसईसीएल ने 229 स्थानों की सफाई की, लक्ष्य  203 के मुकाबले 115 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई।  इसके तहत 43 लाख वर्गफुट क्षेत्र में सफाई की गई 6,400 मीट्रिक टन से अधिक स्क्रैप निस्तारण, जिससे 24 करोड़ का राजस्व  हासिल किया गया जोलक्ष्य से दोगुना था।  इसके अलावा 2,100 से अधिक फिजिकल फाइलों और 23,000 ई-फाइलों की समीक्षा कर 20,000 ई-फाइलें बंद की गई। इसमें 350 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य-पूर्ति  हुई। इन आँकड़ों ने एसईसीएल को पूरे अभियान में शीर्ष पर पहुंचाया।

इसी तरह एसईसीएल ने गेवरा में एस-एल-आर-एम सेंटर बनाकर वेस्ट टू वेल्थ को बढ़ावा दिया। यहां बायोडिग्रेडेबल कचरे से जैव-उर्वरक तैयार किया जा रहा है, जिसका उपयोग कंपनी के हरित कार्यों में किया जाता है।सबसे आकर्षक पहल ‘कबाड़ से कलाकृति’ रही, जहां कर्मचारियों ने औद्योगिक स्क्रैप से एस-400 मिसाइल लॉन्चर का मॉडल और रोबोटिक सोल्जर तैयार किया, जो अभियान का बड़ा आकर्षण रहा।

महिला सशक्तिकरण और कर्मचारियों के लिए नई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। इसके तहत खनन क्षेत्रों में 43 बायो-टॉयलेट लगाए गए। कोरबा में कोल इंडिया का पहला पूरी तरह महिला-प्रचालित स्टोर शुरू हुआ। महिलाओं के लिए यह ऐतिहासिक कदम रहा।
अभियान के दौरान एसईसीएल ने डिजिटल पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कई पोर्टल लॉन्च किए। इनमें इंटरनल सेलेक्शन सिस्टम, एल एंड आर प्रबंधन पोर्टल तथा एचपीवी वैक्सीनेशन पोर्टल शामिल हैं।  इन कदमों से प्रशासनिक दक्षता और भी मजबूत हुई।

स्पेशल कैम्पेन 5.0 के दौरान 1,148 ट्वीट किए गए, 15 पीआईबी रिलीज़ जारी हुए और 400 से अधिक मीडिया कवरेज दर्ज किए गए। लगातार दूसरे वर्ष एसईसीएल ने 1,000 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर जनसंपर्क में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई।


अन्य पोस्ट