ताजा खबर
रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के शामिल होने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मसले पर रूस से संपर्क में है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "पिछले कुछ महीनों में हमें यह जानकारी मिली है कि कई भारतीय नागरिकों की भर्ती रूसी सेना में की गई है."
"हमने एक बार फिर रूसी अधिकारियों के सामने यह मामला उठाया है, ताकि इन लोगों को जल्द से जल्द रिहा किया जा सके और इसे रोका जा सके."
रणधीर जायसवाल ने कहा, "वर्तमान में 44 भारतीय नागरिक रूसी सेना में सेवाएं दे रहे हैं. हम रूस से संपर्क में हैं. हम इन लोगों के परिवारों से भी संपर्क में हैं और उन्हें इस मामले की जानकारी दे रहे हैं."
इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की कि वे रूसी सेना में शामिल होने के लिए मिलने वाले ऑफ़र्स से दूर रहें. रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ऑफ़र्स लोगों की जान के लिए ख़तरा हैं. (bbc.com/hindi)


