ताजा खबर

बोर्ड परीक्षाओं के लिए देश भर के लिए एक प्रश्न पत्र सेट करने प्रशिक्षण
31-Oct-2025 6:48 PM
बोर्ड परीक्षाओं के लिए देश भर के लिए एक प्रश्न पत्र सेट करने प्रशिक्षण

माशिमं की कार्यशाला 

रायपुर, 31 अक्टूबर। एन‌ईपी के मुताबिक देश में सभी बोर्डौ के लिए परीक्षा प्रश्नपत्रों  में एक रूपता लाने ब्लूप्रिंट निर्माण प्रशिक्षण सह-कार्यशाला आयोजित किया गया। 
इसमें  डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विषय प्रवेश के पूर्व शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रासंगिक चर्चा की गई। पाठ्यक्रम का ज्ञान प्रश्न पत्र निर्माण एवं मॉडरेशर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार साहू, श्रीमती मनीषी सिंह, श्रीमती शिवा सोमवंशी, श्रीमती अलका जैन, अहर्लिश पॉल, डॉ. रीता चौबे, डॉ. माधुरी बोरेकर ने प्रशिक्षण दिया ‌। कार्यशाला सहप्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुणवत्तायुक्त प्रश्नपत्र निर्माण करने के लिए ब्लूप्रिंट की ज्ञान व जानकारी आवश्यक है ।

राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के तहत डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नवीन ब्लू प्रिंट 06 डोमेन के आधार पर ज्ञानात्मक अंतर्गत परिभाषा, सिद्धांत, तथ्यों को पहचानना, सूचना इत्यादि पर आधारित स्मरण क्षमता पर आधारित प्रश्न, अवबोधात्मक के अंतर्गत अर्थ, व्याख्या, अंतर स्पष्ट करना, वैचारिक समझ, भावानुवाद, अनुप्रयोगात्मक अंतर्गत उदाहरण सहित, संदर्भ और समझ के आधार पर दी गई। नयी परिस्थिअितयों को समझना, सिद्धांत के समाधान, हल निकालना, विश्लेषणात्मक के अंतर्गत वर्गीकृत, तुलनात्मक, व्याख्या विभिन्न स्रोतों पर आधारित विशेष जानकारी को समाहित करना, एकीकरण, सुसंगठित, करना अंतर, मूल्यांकन के अंतर्गत मूल्यांकन करना, समीक्षा करना, मूल्य निर्धारण, निष्कर्ष निकालना, चयन करना, तर्क आधारित, रचनात्मक अंतर्गत सृजन करना, पूर्वानुमान, योजना बनाना, परिकल्पना करना, संगठित करना के आधार पर नये ब्लूप्रिंट तैयार किया गया । प्रशिक्षण में ब्लूप्रिंट अवधारणा, शैक्षिक उद्देश्यों पर आधारित प्रश्न एवं प्रश्नों के प्रकार, संतुलित प्रश्नपत्र निर्माण के सोपान, शैक्षिक उद्देश्यों आधारित अपने विषय के प्रश्नों का निर्माण किया । 

मा०शि०मंण्डल अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले के संरक्षण एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के आदेशानुसार, एनसीईआरटी नईदिल्ली, परख विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ०इन्द्राणी भादुरी के निर्देशन पर उपसचिव विद्योचित डॉ.बी. रघु के मार्गदर्शन श्रीमती प्रीति शुक्ला प्रभारी उपसचिव प्रशासनिक सहयोग दिया ।


अन्य पोस्ट