ताजा खबर

पीएम साढ़े 14 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
31-Oct-2025 4:37 PM
पीएम साढ़े 14 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

4 मेडिकल, 1 आयुर्वेदिक कॉलेज की आधारशिला  रखेंगे

नए विधानसभा भवन, और राज्योत्सव का उद्घाटन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह रायपुर आ रहे हैं। पीएम नवा रायपुर में आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम राज्योत्सव का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने के आसार हैं। इस मौके पर पीएम 14 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बताया गया कि पीएम मोदी सुबह सवा नौ बजे विशेष विमान से माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल, सीएम, और सरकार के मंत्री स्वागत करेंगे। पीएम का करीब 15 जगहों से होकर गुजरेंगे, और सबसे पहले नवा रायपुर के परसदा में सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में हृदय रोग से पीडि़त करीब ढाई हजार बच्चों से बातचीत करेंगे।

पीएम करीब पौने 11 बजे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का आधुनिक केंद्र हैं। इसके बाद वो नवा रायपुर में नये विधानसभा भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वो छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी रहेंगे। इस मौके पर वहां मौजूद पंचायत और नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे।

 

पीएम दोपहर डेढ़ बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जन जातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, और उसका अवलोकन करेंगे। यहां पीएम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में संग्राहलय पोर्टल, और ई-बुक आदि शौर्य का शुभारंभ करेंगे। स्मारक स्थल पर शहीद वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम ढाई बजे राज्य गठन की 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सडक़ उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टरों से जुड़ी 14 हजार 260 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम एनएच की पत्थलगांव, कुनकुरी से झारखंड सीमा तक फोरलेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशीला रखेंगे। यह रणनीतिक गलियारा कोरबा, रायगढ़, जशपुर को जोड़ेगा। पीएम अत्याधुनिक पेट्रोल तेल डिपो का उद्घाटन करेंगे। पीएम जांजगीर-चांपा के बिर्रा और राजनांदगांव जिले के बिजलेटला स्मार्ट औद्योगिक केंद्र की आधारशीला रखेंगे। इसके अलावा वो फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशीला रखेंगे। पीएम करीब 19 सौ करोड़ की लागत से 489 किलोमीटर लंबी नागपुर-झारसुगड़ा प्राकृतिक गैस पाईप लाईन का लोकार्पण करेंगे। यह पाईप लाईन छत्तीसगढ़ के 11 जिलों को राष्ट्रीय गैसग्रिड से जोड़ेगी। जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

स्वास्थ्य सेवा

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए 5 नये मेडिकल कॉलेज मनेन्द्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और गीदम (दंतेवाड़ा) व बिलासपुर में सरकारी आयुर्वेद कॉलेज तथा अस्पताल की आधारशीला रखेंगे। इससे छत्तीसगढ़ की चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर, रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई मार्गों पर डाइवर्जन और नो एंट्री की व्यवस्था की गई है। आम लोगों की सुविधा के लिए 6 रूट तय किए गए हैं, जिनमें पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए 100 ई-रिक्शे और बसें निशुल्क चलाई जाएंगी, जो पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक लोगों को लाएंगी-ले जाएंगी। सुरक्षा के मद्देनजर, एसपीजी की टीम रायपुर पहुंच चुकी है और उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है।


अन्य पोस्ट