ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के राजधानी बंद बेअसर रहा। केवल भाठागांव इलाके में बड़ा असर रहा जहां बड़ी संख्या में दुकाने बंद रहीं। इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स, अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के कारोबारियों ने भी समर्थन नहीं दिया था।
बंद कराने निकलने से पहले ही पुलिस ने दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को महादेव घाट रोड स्थित चंद्राकर हॉस्टल,परिसर में दिन भर गिरफ्तार (हाउस अरेस्ट) करके रखा। पुलिस ने हॉस्टल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है।
हॉस्टल के अंदर क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल समेत सभी पदाधिकारी मौजूद हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को समर्थन नहीं दिया है, जिसके चलते रायपुर में ज्यादातर दुकानें और बाजार खुले हुए हैं।
बता दें कि अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इसी घटनाक्रम के बाद रायगढ़ जिले में सिंधी समाज के एक युवक द्वारा सतनामी समाज के गुरु के लिए अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सतनामी समाज ने भी विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और सिंधी समाज ने उसे समाज से निष्कासित कर दिया है।


