ताजा खबर

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, बिहार के बेलछी का यूं किया ज़िक्र
31-Oct-2025 12:19 PM
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, बिहार के बेलछी का यूं किया ज़िक्र

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “लाखों भारतीय आयरन लेडी, श्रीमती इंदिरा गांधी, के जीवन से हमेशा प्रेरणा पाते रहेंगे, जो साहस और दूरदर्शी नेतृत्व की प्रतीक थीं."

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “आज, राष्ट्र अदम्य साहसी इंदिरा गांधी को याद करता है और उनकी शहादत की 41वीं वर्षगांठ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.”

जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी की पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "वो असाधारण साहस, दृढ़ता की धनी थीं. 13 अगस्त, 1977 की बरसात में वो पहले कार, फिर जीप और फिर ट्रैक्टर और हाथी पर सवार होकर बिहार के दूरदराज के इलाक़े में बेलछी गांव पहुंची थीं.”

27 मई, 1977 को हुआ बेलछी हत्याकांड बिहार में काफ़ी सुर्खियों में रहा था, जिसमें कई दलितों की हत्या कर दी गई थी. (bbc.com/hindi)
 


अन्य पोस्ट