ताजा खबर

भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट के बारे में ये बताया
30-Oct-2025 10:31 AM
भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट के बारे में ये बताया

भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने बताया है कि वो चोट से रिकवर कर रहे हैं और हर गुज़रते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहे हैं.

अय्यर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “मेरे लिए जो दुआएं की गईं और मुझे जिस तरह का सहयोग मिला है उसके लिए मैं तहेदिल से आभारी हूं. यह काफ़ी मायने रखता है. मुझे याद रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

श्रेयस अय्यर को 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक कैच पकड़ने में चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अय्यर को यह चोट 34वें ओवर में लगी, जब वह एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान बुरी तरह से गिर गए थे.

दर्द से कराहते अय्यर का पहले मैदान पर ही उपचार किया गया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा था, "श्रेयर अय्यर को 25 अक्तूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान फ़ील्डिंग करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लगी. इसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया."

बयान में कहा गया था, "स्कैन में उनके स्प्लीन में चोट पाई गई है. उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वो अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट