ताजा खबर
एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर तारीफ़ की है.
उन्होंने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए उनके अंदर काफी सम्मान और प्यार है.
उन्होंने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र बेहद आकर्षक शख़्स हैं. वो गजब के व्यक्ति हैं. वो बहुत मजबूत शख़्स हैं.’’
ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया उन्होंने टैरिफ़ लगाने की चेतावनी देकर दोनों देशों को युद्ध रोकने के मजबूर कर दिया था.
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की भी तारीफ़ की. वहीं फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो जबरदस्त फ़ाइटर हैं.
कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई, 2025 की रात भारत ने पाकिस्तान में कई स्थानों को निशाना बनाया था.
इस अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ.
10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति की घोषणा के बाद संघर्ष रुका. उस वक्त पाकिस्तान ने भारत के 'पांच लड़ाकू विमान गिराने' का दावा किया था, जिसे भारत ने सिरे से ख़ारिज कर दिया. (bbc.com/hindi)


