ताजा खबर

बिहार चुनाव: ओवैसी के 'जंगलराज-2' बयान पर चिराग पासवान ने क्या कहा
30-Oct-2025 9:41 AM
बिहार चुनाव: ओवैसी के 'जंगलराज-2' बयान पर चिराग पासवान ने क्या कहा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने पत्रकारोंं से कहा, "बहुत हो गया. डर की राजनीति में अपने आप को इस्तेमाल होने देना बंद करें. इन चीज़ों से बाहर निकलिए. डर, डर के आप किसी को नाकाम होने के लिए कब तक वोट करेंगे. लाइए जिसको सत्ता में लाना चाहते हैं. फिर उसकी जवाबदेही तय कीजिए. आप पूछिए कि हमने आपके लिए वोट दिया आपने हमारे लिए क्या किया."

उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस और आरजेडी के शासन में मुसलमानों ने ये ज़िम्मेदारी तय की होती तो आज ये हालत नहीं आती. आज जब हमारी सरकार हर योजना का लाभ बगैर जात-पांत और मज़हब देखे बगैर दे रही तो फिर ओवैसी साहब किस मुंह से कह रहे हैं को बीजेपी को वोट मत दो.’’

मंगलवार को मुंगेर की एक रैली में ओवैसी ने कहा था कि "बिहार में पहले जंगलराज-1 चल रहा था, अब जंगलराज-2 चल रहा है."

उन्होंने कहा, "बीजेपी हमेशा यह कहकर लोगों को भ्रमित करते रहती है कि देश से घुसपैठियों को निकालना है. कोई घुसपैठिए बाहर से नहीं आए हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट