ताजा खबर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक के बाद एक देश में ट्रंप मोदी का अपमान कर रहे हैं. ताज़ा मामला दक्षिण कोरिया का है.”
“उन्होंने (ट्रंप) फिर दोहराया है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए मोदी को व्यापार का डर दिखाया था. उन्होंने कहा कि सात विमान मार गिराए गए थे. मोदी जी आप डरें नहीं, जवाब देने का साहस दिखाएं.”
इससे पहले राहुल गांधी बिहार में एक चुनावी सभा में भी ट्रंप का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं. अगली बार जब वो बिहार आएं तो उन्हें ये ज़रूर कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत पाकिस्तान संघर्ष को रोकने के बारे में झूठ बोल रहे हैं."
उन्होंने पीएम मोदी के सस्ता डाटा को लेकर दिए गए बयान पर कहा, "डाटा को सस्ता कर दिया गया क्योंकि नौजवान सोशल मीडिया पर व्यस्त रहें नहीं तो वो पीएम और बिहार के मुख्यमंत्री आवास के सामने बैठ जाएंगे." (bbc.com/hindi)


