ताजा खबर
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने रुख़ कड़ा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के धैर्य की परीक्षा लेना तालिबान को महंगा पड़ेगा.
उन्होंने तालिबान की तीखी आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी पूरी ताक़त इस्तेमाल किए बिना ही तालिबान सरकार को उखाड़ फेंक सकता है.
ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स लिखा, "पाकिस्तान साफ़ करता है कि उसे तालिबान को ख़त्म करने या उन्हें गुफा में छिपने पर मजबूर करने के लिए अपनी पूरी ताक़त इस्तेमाल करने की हरगिज़ ज़रूरत नहीं है."
उन्होंने आगे लिखा, "अलबत्ता तालिबान की अगर ख़्वाहिश हो तो दुनिया के लिए तोरा बोरा में उनकी पिछली हार के दृश्यों को फिर से देखना निश्चित रूप से एक नया और दिलचस्प मंज़र होगा, जहाँ वे दुम दबा कर भागे थे."
उधर, पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध के बीच अफ़ग़ान तालिबान ने वार्ता के एक और दौर की मांग की है.
तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख और क़तर में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत सुहैल शाहीन ने कहा, “पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच वार्ता अभी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन एक और दौर की वार्ता होनी चाहिए.”
उन्होंने कहा कि ऐसी वार्ताओं से आमतौर पर एक ही दौर में अंतिम समझौते नहीं हो पाते. (bbc.com/hindi)


