ताजा खबर

देखें VIDEO : प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हो गई- बघेल
12-Sep-2025 5:14 PM
देखें VIDEO : प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हो गई- बघेल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 12 सितंबर ।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हो गई है। प्रदेश का ऐसा कोई शहर नहीं होगा जहां हत्या,लूट डकैती गैंगवार न हो रहा हो। बघेल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष भी कह रहे हैं कि राजनांदगांव में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। सरकार ने भी स्वीकार करते हुए टीआई को सस्पेंड किया है। मतलब है कि सरकार की स्वीकारोक्ति है।यह कार्रवाई तब की गई जब तीन तीन हत्याएं की गई है। बघेल ने कहा कि सूखे नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है,इसे क्या कहेंगे गृह मंत्री का संरक्षण है।
बघेल, गुजरात कांग्रेस के न‌ए जिला अध्यक्षों के जूनागढ़ प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने रवाना होने से पहले माना में चर्चा कर रहे थे।


अन्य पोस्ट