ताजा खबर
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 सितंबर। जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया। वहीं और भी नक्सलियों के घायल होने की खबर है। मौके से हथियार भी बरामद हुआ है।
जिले के परतापुर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। एसपी आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दो दिनों से जवान जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए थे। जवानों को अपने करीब आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवानों ने भी करारा जवाब देते हुए गोलियां चलाई। इस गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हो गया। मौके से हथियार भी बरामद हुआ है। वहीं इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार अलनार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर यह ऑपरेशन लांच किया गया था। इस दरम्यान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मारे गए नक्सली की प्रारंभिक शिनाख्त मासा कंपनी नंबर 5 सदस्य के रूप में की गई है। जिस पर 8 लाख का ईनामी घोषित था ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर बस्तर में सक्रिय बड़े नक्सली इलाके में मौजूद थे। कंपनी नंबर 5 में राजमन, राजू सलाम, रामदेर जैसे बड़ी नक्सली लीडर है, जिनकी तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी । इसके लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हंै।
एसपी आई के एलिसेला ने प्रेस को बताया कि दो दिन से जवान ऑपरेशन में थे, जवानों की टीम अभी भी वापस नहीं लौटी है, जवानों के वापस आने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी । उन्होंने बताया कि और भी नक्सलियों के घायल होने संभावना है।