ताजा खबर

रायपुर। वित्त विभाग ने नवा रायपुर जाने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा वहन किए जा रहे बस किराए से शनै: शनै: मुक्त होने की तैयारी कर रही है। सरकार वर्ष 2012 से बस भाड़ा सामान्य प्रशासन विभाग के बजट में से दे रही है। एक आंकड़े के मुताबिक हर कर्मचारी पर 2500 रूपए मासिक यह व्यय भार आ रहा है। अब धीरे सरकार मुक्त होने जा रही है
इसकी शुरुआत नए भर्ती होने वाले कर्मचारियों से होगी। वित्त सचिव मुकेश बंसल ने सभी एसीएस, पीएस, सचिवों को आज ही इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि निःशुल्क बस पास की सुविधा के विकल्प की पात्रता । अक्टूबर 2025 से नवीन नियुक्त शासकीय सेवकों को नहीं होगी, और फलस्वरूप इन शासकीय सेवकों को उपरोक्त निःशुल्क बस पास की सुविधा प्राप्त नहीं होगी।
यहां बता दें कि राज्य शासन द्वारा रायपुर शहर से नवा रायपुर अटल नगर में मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निः शुल्क बस पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नवा रायपुर अटल नगर में निवासरत कर्मचारियों को निःशुल्क बस सुविधा अथवा वाहन भत्ता दोनों में से किसी एक को चयन करने का विकल्प की पात्रता थी। नवा रायपुर अटल नगर आबंटित शासकीय आवास अथवा किराये के मकान में निवासरत कर्मचारियों को भी रायपुर शहर आने जाने हेतु निःशुल्क बस सुविधा अथवा वाहन भत्ता में से एक को चयन करने का विकल्प की पात्रता थी।नवा रायपुर में मंत्रालय/ विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन विगत 12 वर्षों से हो रहा है। वर्तमान स्थिति में रायपुर से नवा रायपुर अटल नगर के लिए सार्वजनिक बसों / ट्रेन (रायपुर अभनपुर मेमू )का संचालन होने के कारण आवागमन की सुविधा सुलभ रूप से उपलब्ध होने के साथ-साथ नवा रायपुर अटल नगर में पूर्णतः विकसित आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध है। नियुक्तियों के प्रकरणों में विचारोपरांत निर्णय लिया गया है कि बस सुविधा 1 अक्टूबर से नियुक्त कर्मचारियों को नहीं दी जाएगी।