ताजा खबर

वाड्रफनगर में एसीबी ने पटवारी और सूरजपुर में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
10-Sep-2025 7:15 PM
वाड्रफनगर में एसीबी ने पटवारी और सूरजपुर में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर/बलरामपुर, 10 सितंबर।
बुधवार को सूरजपुर जिले में भू-अभिलेख कार्यालय के बाबू को 20 हजार एवं बलरामपुर के पटवारी को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर तहसील के पंडरी गांव में पदस्थ एक पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी मोहन सिंह को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। एक किसान ने अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी मोहन सिंह लगातार प्रक्रिया में देरी करता रहा और अंतत: किसान से काम के बदले 13 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। जब किसान ने रिश्वत देने से इंकार किया, तो पटवारी ने साफ तौर पर काम करने से मना कर दिया।

थक-हारकर किसान ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को एसडीओपी प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में पंडरी गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही किसान ने पटवारी को पैसे सौंपे, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा मामला सूरजपुर में भू-अभिलेख कार्यालय के बाबू प्रमोद यादव ने नक्शा काटने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांगा था। इसकी शिकायत भू-स्वामी ने एसीबी कार्यालय सरगुजा में की थी। 

एसीबी कार्यालय द्वारा इसकी तस्दीक की गई। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर  एसीबी की टीम ने सूरजपुर पहुंचकर कार्रवाई की। जैसे ही भू-स्वामी ने रिश्वत की रकम 6500 रुपये भू-अभिलेख कार्यालय के लिपिक को दिया, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट