ताजा खबर
.jpg)
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 10 सितम्बर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी,राष्ट्रीय संगठन महासचिव,राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक एवं सह प्रभारी, मुकेश अहलावत का कल 11 सितंबर से छत्तीसगढ़ का व्यापक दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश महासचि सूरज उपाध्याय ने बताया कि नेता द्वय अगले 3 दिनों में जोन वार संगठनात्मक बैठक लेंगे। और प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनावी वादों व नरेंद्र मोदी के गारंटी के विरुद्ध किए जा रहे जन विरोधी कार्यों तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी,बिजली की गिरते स्तर पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का विस्तृत मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें प्रदेश में जारी एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन एवं मितानिन महिलाओं के आंदोलन के संबंध में भी समीक्षा करेंगे। नेता द्वय कल 11 सितंबर को बिलासपुर जांजगीर लोकसभा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक अकलतरा में लेंगे। इसी कड़ी में 12 सितंबर को दुर्ग जोन में दुर्ग व राजनांदगांव लोकसभा तथा 13 सितंबर को रायपुर जोन जिसमें रायपुर महासमुंद लोकसभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
आम आदमी पार्टी पिछले तीन महीने से छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार और अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने में जुटी हुई है और आने वाले चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है।