ताजा खबर

फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र वाली तीन छात्राओं का एमबीबीएस दाखिला रद्द
09-Sep-2025 11:17 AM
फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र वाली तीन छात्राओं का एमबीबीएस दाखिला रद्द

तहसीलदार ने की पुष्टि 

रायपुर, 9 सितंबर। फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का एमबीबीएस दाखिला रद्द कर दिया गया है। इनमें तीन छात्राओं सुहानी सिंह, श्रेयांशी गुप्ता और भव्या मिश्रा शामिल हैं।

नीट परीक्षा पास करने के बाद इन छात्राओं ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटे के तहत प्रवेश के लिए प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे।

तहसील कार्यालय की जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए तहसीलदार गरिमा ठाकुर ने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रमाणपत्रों में हस्ताक्षर और सील फर्जी थे।


अन्य पोस्ट