ताजा खबर

गणेश झांकी में विवाद, खैरागढ़ में युवक की हत्या
08-Sep-2025 12:01 PM
गणेश झांकी में विवाद, खैरागढ़ में युवक की हत्या

रातभर साथ में रहे, तडक़े कत्ल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
खैरागढ़ में सोमवार तडक़े एक युवक की चाकू से हत्या हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।  हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चल गया है। मृतक और हत्या का आरोपी खैरागढ़ के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ में रविवार को गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में झांकी निकाली गई थी। इस आयोजन में दाऊचौरा के युवक दीपक यादव भी मुहल्ले से निकली झांकी में नाच रहा था। उसी दौरान साथ में थिरक रहे आरोपी घनश्याम नामक युवक से किसी बात पर बहस हो गई। विवाद से बौखलाए आरोपी ने मौका पाकर दीपक के गले व पेट में चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। 

 

बताया जाता हैं कि घायल हालत में काफी देर तक युवक तड़पता रहा। किसी तरह उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रक्तस्राव अधिक होने की वजह से उसकी जान नहीं बची। इस संबंध में खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि आपसी कहा-सुनी घटना की असली वजह बनी। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस बीच विसर्जन झांकी में हुए वारदात से घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट