ताजा खबर

बेलतरा में बनेंगे गौरव पथ, डेम और महतारी सदन
08-Sep-2025 11:54 AM
बेलतरा में बनेंगे गौरव पथ, डेम और महतारी सदन

विधायक की पहल से 20 करोड़ के कार्य स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 सितंबर। बेलतरा विधानसभा में विधायक सुशांत शुक्ला की सक्रियता से एक बार फिर लगभग 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को छत्तीसगढ़ शासन से मंजूरी मिली है। इनमें सड़क, गौरव पथ, जलाशयों एवं एनीकट की मरम्मत और महतारी सदन जैसे जनहित से जुड़े कार्य शामिल हैं।

विधायक शुक्ला की अनुशंसा पर जल संसाधन विभाग ने अकलतरी जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए 288.56 लाख और लखराम एनीकट मरम्मत के लिए 223.55 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इन कार्यों से किसानों की फसलों को पर्याप्त सिंचाई और ग्रामीणों को निस्तारी जल की सुविधा मिलेगी।

महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत गोदईया और नेवसा में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से महतारी सदन का निर्माण होगा। वहीं ग्राम पंचायत लगरा में 50 लाख रुपये से गौरव पथ का निर्माण किया जाएगा, जिसमें नालियों की भी व्यवस्था होगी। शासन ने भरदईया डीह से कलमीटार मार्ग हेतु 289 लाख, सीपत-बाड़ी मार्ग के लिए 132.36 लाख और बेलतरा-भदरा-भांठा मार्ग हेतु 272.25 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

इसी तरह नगरोत्थान योजना के अंतर्गत मोपका चौक से छठघाट तक सड़क चौड़ीकरण और विद्युतीकरण के लिए 525.93 लाख तथा बिलासपुर नगर निगम जोन क्रमांक 07 में सीसी रोड निर्माण के लिए 169.52 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा विधानसभा के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य हो रहा है।


अन्य पोस्ट