ताजा खबर

बस्तर के बाद अब सरगुजा ओलंपिक भी होगा शुरू :साव
08-Sep-2025 11:53 AM
बस्तर के बाद अब सरगुजा ओलंपिक भी होगा शुरू :साव

खेल मंत्रालय का प्रभार मिलने के बाद डिप्टी सीएम का पहला कार्यक्रम

राज्य एथलेटिक्स के विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बिलासपुर, 8 सितंबर। बहतराई स्टेडियम में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन उप मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से आए करीब 1500 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें 17 खेलों की 138 विधाओं में बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हुए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है। या तो जीतता है या फिर कुछ नया सीखता है। उन्होंने कहा कि खेलों से प्रतिभा निखरती है और यही भावना खिलाड़ियों को आगे बढ़ाती है। साव ने बताया कि राज्य सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि बंद पड़े राज्य अलंकरण सम्मान को फिर से शुरू किया गया है। बस्तर ओलंपिक जारी है और अब सरगुजा ओलंपिक शुरू करने की भी तैयारी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद खेल महोत्सव भी शुरू किया गया है, जिससे खिलाड़ियों में नया उत्साह आया है।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुशांत शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि उप मुख्यमंत्री का यह खेल मंत्री के रूप में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, ओलंपियन अजीत लकड़ा, एथलेटिक्स संघ के महासचिव अमरनाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट