ताजा खबर

बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए फिर शुरू होगा जन जागरण अभियान
08-Sep-2025 11:43 AM
बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए फिर शुरू होगा जन जागरण अभियान

हाईकोर्ट की कड़ी हिदायत के बावजूद जमीन का मामला नहीं सुलझा पाने और सीमित उड़ानों के चलते आंदोलन तेज करने का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 सितंबर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के मुद्दे पर नए सिरे से जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया है। समिति ने बताया कि 10 हजार पर्चे छपवाकर शहर के प्रमुख स्थलों पर बांटे जाएंगे और इसमें खासतौर पर छात्रों व युवाओं को आंदोलन से जोड़ा जाएगा।

समिति का कहना है कि लगातार मांग और हाईकोर्ट की सख्त हिदायतों के बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार अब तक सेना के कब्जे वाली जमीन का मामला नहीं सुलझा पाई है। इस जमीन के बिना एयरपोर्ट का रनवे विस्तार और बड़े विमानों की लैंडिंग संभव नहीं है।

वर्तमान में बिलासपुर से केवल अलायंस एयर की सीमित उड़ानें संचालित हो रही हैं। समिति का आरोप है कि केंद्र सरकार की इस कंपनी के कई विमान तकनीकी कारणों से खराब रहते हैं, जिसके चलते पर्याप्त उड़ानें उपलब्ध नहीं हो पातीं। कई बार राज्य सरकार से निजी एयरलाइंस कंपनियों को ओपन टेंडर के माध्यम से सेवा देने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई।

जन जागरण की इस नई मुहिम में पहले चरण में पर्चा वितरण होगा और आगे चलकर बड़ी रैली निकाली जाएगी।

इसी बीच समिति का महाधरना रविवार को भी जारी रहा। इसमें रवि बनर्जी, दीपक कश्यप, समीर अहमद बबला, अशोक भंडारी, मजहर खान, प्रकाश बहरानी, महेश दुबे, टाटा अनिल गुलहरे, शिरीष कश्यप, चंद्र प्रकाश जायसवाल, राम बघेल, शेख अल्फाज, संतोष पीपलवा, मोहसिन अली, अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव समेत कई सदस्य शामिल हुए।


अन्य पोस्ट