ताजा खबर

उपराष्ट्रपति चुनाव, भाजपा की रणनीति तैयार,बृजमोहन को भी जिम्मा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर,8 सितंबर। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कल मतदान होगा। एनडीए ने मतदान को लेकर रणनीति तैयारी की है। इस कड़ी में मैदानी इलाकों के 70 सांसदों की वोटिंग सुनिश्चित करने के केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी गई है।
बताया गया कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी शिवराज सिंह चौहान का सहयोग करेंगे। रविवार की रात भाजपा सांसदों की बैठक हुई। पहले मैदानी इलाकों के 70 सांसदों की बैठक हुई । इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी थे।
बैठक का संचालन सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया। सूत्रों के मुताबिक चुनाव में पार्टी के सभी सांसदों की वोटिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन भी थे। इंडी गठबंधन ने रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को मतदान के बाद मतो की गिनती होगी।