ताजा खबर

अमेरिकी टैरिफ़ पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'मोदी जी हिम्मत दिखाइए'
08-Sep-2025 9:40 AM
अमेरिकी टैरिफ़ पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'मोदी जी हिम्मत दिखाइए'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे अमेरिकी टैरिफ़ का जवाब और ऊंचे टैरिफ़ लगाकर दें.

एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केजरीवाल ने कहा, "अमेरिका ने कनाडा पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था, तो कनाडा ने पलटकर अमेरिका पर 35 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया. फिर ट्रंप झुक गए और उन्होंने टैरिफ़ वापस ले लिया."

उन्होंने कहा, "लेकिन जब ट्रंप ने भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया, तो मोदी जी ने जवाबी क़दम उठाने के बजाय अमेरिका पर पहले से लग रहे 11 फ़ीसदी टैरिफ़ को भी हटा दिया."

केजरीवाल ने कहा, "पूरा देश मोदी जी के पीछे खड़ा है. अगर वे कपास पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा देते तो ट्रंप को झुकना पड़ता"

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को "कायर" और "डरपोक" बताया. उनका कहना है कि जिन देशों ने अमेरिकी टैरिफ़ का सख़्ती से जवाब दिया, ट्रंप ने उनके सामने नरमी दिखाई.

पीएम मोदी से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी आप हिम्मत दिखाइए. अमेरिका से आने वाले सामान पर 75 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाइए. देश इसे बर्दाश्त करने को तैयार है."

जानकारों का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ़ के ख़िलाफ़ भारत को अपनी अर्थव्यवस्था मज़बूत करनी होगी और दुनिया के अन्य बाज़ारों में भी विकल्प तलाशने होंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट