ताजा खबर
भारतीय हॉकी टीम ने 4-1 से जीत लिया हीरो एशिया कप, हॉकी विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई
08-Sep-2025 8:44 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
इससे पहले भारत ने 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था. इसके साथ ही भारत एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 (नीदरलैंड और बेल्जियम में) के लिए क्वालीफाई कर गया.
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने मैच शुरू होने के सिर्फ़ तीस सेकेंड में ही सुखजीत सिंह ने पहला गोल दाग कर अपनी बढ़त बना ली.
इसके बाद दिलप्रीत सिंह ने 28वें और 45वें मिनट में गोल दागे और अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में गोल दागकर जीत भारत की झोली में डाल दी.
इस ऐतिहासिक जीत के लिए हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को प्रत्येक को ₹3 लाख और सपोर्ट स्टाफ को ₹1.5 लाख देने की घोषणा की है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे