ताजा खबर

बिलासपुर में जोन स्तरीय रैली प्रदर्शन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर । आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ यानी रेल इंजन के ड्राइवर और सह ड्राइवर कल गुरुवार को देश भर के 16 जोन मुख्यालय में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सभी ने अपने अपने ड्यूटी लाबी में अवकाश आवेदन जमा कर दिया है। बिलासपुर रेलवे जोन के तीनों रेल मंडलों के भी पायलट अवकाश पर रहेंगे। वे सभी कल जीएम आफिस के सामने प्रदर्शन करेंगे। जोन अध्यक्ष रजनीश पिंपलकर, महासचिव वीके तिवारी ने कहा कि यह कर्तव्यनिष्ठों के अधिकारों का संघर्ष है। लोको पायलट टीए के सापेक्ष किमी दूर में 25% वृद्धि, किमी भत्ते के 70%टीए भाग को इनकम टैक्स से छूट देने,साइकोफेल एलपी/एएलपी का 30% व 55% वेतन भाग कटौती आदेश रद्द करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करेंगे।कल सुबह 10 बजे संयुक्त क्रू लाबी से रैली निकाली जाएगी जो जीएम आफिस में प्रदर्शन करेगी।