ताजा खबर

एसीबी ने किसान से घूस लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा
03-Sep-2025 2:51 PM
एसीबी ने किसान से घूस लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

खैरागढ़ के खजरी-परपोडी हल्का का पटवारी एसीबी के हत्थे चढ़ा
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
खैरागढ़ जिले में एक घूसखोरी के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को धरदबोचा। किसान से पटवारी ने सीमांकन  के एवज में घूस की मांग की थी। राजधानी रायपुर से आई एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से पटवारी को घेरा। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हडक़ंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ शहर से सटे हुए खजरी-परपोडी हल्का में पदस्थ पटवारी धर्मेन्द्र कांडे को एंटी करप्शन की टीम ने आज दोपहर बाद 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि डोकराभाठा के रहने वाले एक किसान भागचंद कुर्रे अपने खेत का सीमांकन के लिए पटवारी के समक्ष आवेदन दिया था। इस कार्य के लिए पटवारी ने किसान से 10 हजार रुपए की मांग की थी। इस बीच किसान और पटवारी के बीच 9 हजार रुपए में सौदा हुआ।

पटवारी के रिश्वत मांगने से आहत किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी। ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को घेरा। उसके पास से रिश्वत की रकम भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पटवारी को न्यायालय ले जाने की तैयारी की है। उधर  इस एसीबी की कार्रवाई की भनक से जिले के आला अफसर बेखबर थे। फिलहाल एसीबी के अफसर पटवारी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए उचित कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट