ताजा खबर

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण तीन दिन तक रोकी गई केदारनाथ यात्रा
02-Sep-2025 9:13 AM
उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण तीन दिन तक रोकी गई केदारनाथ यात्रा

BBC/ASIF ALI


-आसिफ़ अली

उत्तराखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए रोक दिया गया है.

रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है. अधिकारियों के मुताबिक़, यात्रा 1-3 सितंबर तक स्थगित रहेगी.

ज़िलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह क़दम उठाया गया है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल अपनी यात्रा स्थगित करें और सुरक्षित जगहों पर रहें.

राज्य के मौसम विभाग ने सोमवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

राज्य मौसम विभाग ने उत्तरकाशी ज़िले में सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ज़िले में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट