ताजा खबर

पांच डिसमिल से कम कृषि जमीन की रजिस्ट्री पर रोक
22-Jul-2025 7:29 PM
पांच डिसमिल से कम कृषि जमीन की रजिस्ट्री पर रोक

सभी जिला पंजीयकों को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। सरकार ने 5 डिसमिल से कम कृषि जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। इस सिलसिले में महानिरीक्षक (पंजीयन) ने सभी जिला पंजीयकों को पत्र लिखा हैं।

पिछले दिनों विधानसभा में संशोधन विधेयक होने के बाद राजपत्र में प्रकाशन की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले ही रजिस्ट्री न करने के लिए कह दिया गया है।


अन्य पोस्ट