ताजा खबर

डीएलएड.द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम घोषित
22-Jul-2025 7:24 PM
डीएलएड.द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा डी.एल.एड. (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 के परीक्षा परिणाम आज  को मण्डल की अधिकृत वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर दर्ज कर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं।

डी.एल.एड. प्रथम वर्ष में कुल7229 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें 3825 बालक एवं 3404 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 7170 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 3438 बालक एवं 3732 बालिकाएं सम्मिलित थीं।


अन्य पोस्ट