ताजा खबर
श्रावणी मेला में दर्शनार्थियों के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें महादेवसाल स्टेशन पर रुकेंगी
10-Jul-2025 12:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जुलाई। श्रावणी मेला में महादेवसाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महादेवसाल स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है। ये सुविधा 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक रहेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आसानी से मंदिर पहुंच सकें।
रेलवे ने जानकारी दी है कि इन ट्रेनों को महादेवसाल स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रोका जाएगा। जिन ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, वो इस प्रकार हैं -13287/13288 दुर्ग–आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 18477/18478 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 18109/18110 टाटानगर–इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस तथा 18113/18114 टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे