ताजा खबर
पाक्सो एक्ट के आरोपी को जेल
04-Jul-2025 9:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 जुलाई। महिलाओं बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर आजाद चौक पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस संबंध में नई दिल्ली से सायबर लाइन टीम ने महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील चित्र, फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने व के संबंध में डाटा भेजा था।इसपर थाना आजाद चौक पुलिस ने धारा-67 बी आईटी एक्ट,15 पाक्सो एक्ट के तहत तलाश कर रही थी।
पाक्सो एक्ट के प्रकरण के आरोपी मोबाईल सिम न. 7222949828, 9131393057 के धारक द्वारा वाई फाई लगाये गये मोबाईल न0 9425205759 के धारक फराज अहमद को आज को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे