ताजा खबर

रायपुर, 2 जुलाई। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वतखोरी में लिप्त मूल्यांकनकर्ता डॉक्टर्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है और संबंधित मेडिकल कॉलेज की आगामी सत्र की सभी मान्यता प्रक्रियाएं रद्द कर दी गईं हैं। इनमें रायपुर में पकड़ाए डाक्टर भी शामिल हैं। आज सुबह ही पकड़ाए सभी डाक्टरों को सीबीआई ने विशेष कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।
यह मामला मई महीने का है जब CBI ने एक वरिष्ठ मूल्यांकनकर्ता डॉक्टर को कर्नाटक के एक निजी मेडिकल कॉलेज से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इस केस में तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूरे देश में 42 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिनमें छत्तीसगढ़ के श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज, रायपुर का नाम भी सामने आया। सीबीआई के अनुसार, गिरोह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की निगेटिव रिपोर्ट को पॉजिटिव में बदलवाने के लिए मोटी रकम लेता था। ये मूल्यांकनकर्ता मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से सांठगांठ कर अनुकूल रिपोर्ट तैयार करते थे। आयोग ने दोषी मूल्यांकनकर्ता डॉक्टर्स को ब्लैकलिस्ट किया। संबंधित कॉलेज की 2025-26 सत्र की सभी यूजी/पीजी सीटों का नवीनीकरण रद्द किया। नए कोर्स और सीट वृद्धि के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया। मूल्यांकन प्रक्रिया रोक दी गई है जब तक जांच पूरी नहीं होती।