ताजा खबर

तीन माह के लिए चावल अब 31 जुलाई तक मिलेगा, केंद्र ने दी अनुमति
02-Jul-2025 6:46 PM
तीन माह के लिए चावल अब 31 जुलाई तक मिलेगा, केंद्र ने दी अनुमति

रायपुर, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों राशनकार्डधारियों को राहत देते हुए चावल उत्सव के तहत तीन माह के चावल वितरण की समय-सीमा बढ़ाकर 31 जुलाई  कर दी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि यह निर्णय भारत सरकार द्वारा राज्यों की मांग पर लिया गया है। साथ ही चावल वितरण को लेकर सभी कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राशनकार्डधारी परिवारों में से 70.04 लाख (86 प्रतिशत) द्वारा चावल का उठाव किया जा चुका है। प्रदेश के 13 जिलों बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कांकेर, खैरागढ़, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 90 प्रतिशत से अधिक राशनकार्डधारियों द्वारा राशन सामग्री का उठाव किया जा चुका है।

11 लाख राशन कार्ड धारियों को वितरण बाक़ी
राज्य शासन द्वारा 3 माह के लिए कुल 7.82 लाख मीट्रिक टन चावल का आबंटन 13,965 उचित मूल्य दुकानों को जारी किया गया है, जिसके विरुद्ध 6.72 लाख मीट्रिक टन चावल का वितरण राशनकार्डधारियों को किया जा चुका है। भारत सरकार द्वारा राशनकार्डधारी परिवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 माह के खाद्यान्न के वितरण की समय-सीमा 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई है। राज्य में वितरण के लिए शेष 11 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को चावल वितरण का कार्य आगामी 1 सप्ताह के भीतर ही पूर्ण होने का अनुमान है।


अन्य पोस्ट