ताजा खबर
फर्जी सिम कार्ड से म्यूल खाते आपरेट करने वाला गोंदिया से गिरफ्तार
02-Jul-2025 6:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई । सिविल लाइन पुलिस ने रेंज साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड क्रेता को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। यह POS एजेंट सिम विक्रेताओं से फर्जी सिम कार्ड खरीद कर म्यूल बैंक अकाउंट संचालन में उपयोग करता था।
रायपुर, 2 जुलाई । सिविल लाइन पुलिस ने रेंज साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड क्रेता को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। यह POS एजेंट सिम विक्रेताओं से फर्जी सिम कार्ड खरीद कर म्यूल बैंक अकाउंट संचालन में उपयोग करता था।
म्यूल बैंक अकाउंट से संबंधित प्रकरण में थाना सिविल लाइन रायपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 104 म्यूल खातों के विरुद्ध धारा-317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) का अपराध दर्ज किया था। इसकी जांच में
म्यूल बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सिम कार्ड POS एजेंट, संवर्धक 24 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर म्यूल बैंक अकाउंट के संचालन के लिए सिम क्रेता कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू निवासी हलबी टोला, अमोरा,गोंदिया महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे