ताजा खबर

महानदी और इंद्रावती में ई- आफिस नेटवर्क आधे से अधिक ठप रहा
02-Jul-2025 5:20 PM
 महानदी और इंद्रावती में ई- आफिस नेटवर्क आधे से अधिक ठप रहा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 2 जुलाई । 
बुधवार को राज्य मंत्रालय और संचालनालय का कामकाज ई आफिस नेटवर्क में तकनीकी समस्या की वजह से ठप रहा। 

सुबह आफिस खुलते ही जीएडी ने 10.29 बजे सभी को  ई आफिस में तकनीकी दिक्कत बताते हुए आधे दिन काम प्रभावित होने और अत्यावश्यक की स्थिति में एन‌आईसी के नेटवर्क के जरिए काम करने अलर्ट जारी किया। जीएडी के अनुसार ईऑफिस सर्वर में कुछ समस्याएं आ रही हैं। सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) बोली/आरए खोज सूची पृष्ठ पर बीच-बीच में समस्याएं आने की खबरें आ रही हैं। इसके अतिरिक्त, ई-ऑफिस प्रणाली के ठप होने की भी खबरें हैं, जिससे कुछ सरकारी विभागों में प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
विशेष रूप से, 30 जून, 2025 को दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच, GeM उपयोगकर्ताओं को बोली/RA खोज सूची पृष्ठ पर समस्याओं का अनुभव हुआ। परिणामस्वरूप, उस समय सीमा के भीतर बंद होने वाली प्रभावित बोलियां/आरए को 2 जुलाई, 2025 को शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दिया गया। इसके अलावा, कुछ उपयोगकर्ता रिपोर्ट कर रहे हैं कि ई-ऑफिस प्रणाली पूरी तरह से बंद है, जिससे सरकारी कार्यालयों में देरी और व्यवधान हो रहा है। दिल्ली से  प्रकाशित एक अखबार के हवाले से जीएडी ने यह भी बताया कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के डाटा सेंटर में खराबी आ गई, जो संभवतः ई-ऑफिस समस्याओं का कारण है। दिन भर की तकनीकी मशक्कत के बाद जीएडी ने शाम 4.52 बजे मंत्रालय , संचालनालय में सुधार कर लेने की जानकारी दी है। वहीं जिला कार्यालयों में समस्या बनी हुई है।


अन्य पोस्ट