ताजा खबर

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को बूढ़ातालाब हस्तांतरित
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई । नगर निगम ने बूढ़ातालाब छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को हस्तांतरित कर दिया है। इससे पहले तालाब का
विकास कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जरिए कराया गया था। और उसके बाद एम.आई.सी. एवं सामान्य सभा के अनुमोदन के पश्चात् नवम्बर 23 में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल रायपुर को हस्तांतरित किया गया है। हस्तातरण के शर्त के अनुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित सभी अधोसंरचनाओं / संपत्तियों / सामाग्रियों/ उपकरणों का गुणवत्ता के साथ रखरखाव कार्य छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, रायपुर किया जाना है।
वहीं महाराजबंध तालाब में एसटीपी का विकास कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। एसटीपी निर्माण अगले दो माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। तत्पश्चात् इसका लाभ आम नागरिकों को मिल सकेगा।